Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में चौथे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक 58 ने किए दाखिल

मप्र में चौथे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक 58 ने किए दाखिल

मप्र में चौथे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक 58 ने किए दाखिल
X

भोपाल। मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर नामांकन भरने का आज यानि गुरुवार को आखिरी दिन है। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 29 को नाम वापस लिए जाएंगे। बुधवार तक 58 प्रत्याशियों ने 83 नामांकन दाखिल किए हैं। अब तक के रुझान के मुताबिक चौथे चरण में 8 सीट पर तीसरे चरण के मुकाबले प्रत्याशियों की संख्या काफी कम रहेगी। तीसरे चरण के लिए 223 नामांकन भरे गए थे जो अब तक के नामांकन की स्थिति में सर्वाधिक थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चौथे चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने के छठवें दिन बुधवार को 19 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन जमा किए हैं। इस फेज में अब तक 58 अभ्यर्थियों द्वारा 83 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। 6वें दिन देवास और मंदसौर में एक-एक प्रत्याशी द्वारा 1-1, रतलाम में 5 उम्मीदवारों द्वारा 6 नामांकन, धार में 3 प्रत्याशियों द्वारा 3, इंदौर में 5 कैंडिडेट्स द्वारा 5, खरगोन में 2 प्रत्याशियों द्वारा 3, खंडवा में 2 प्रत्याशियों द्वारा 2 नामांकन भरे गए। चौथे चरण के लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने कोई भी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल नहीं किया गया।

Updated : 25 April 2024 6:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top