Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर छापा

चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर छापा

ईडी ने पिछले साल दिसम्बर माह में कम्पनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर छापा
X

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को तुलसियानी ग्रुप के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। खबर यह आ रही है कि कार्रवाई का यह सिलसिला राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में चल रहा है। कंपनी पर बैंकों और निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है।ईडी ने पिछले साल दिसम्बर माह में कम्पनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

आरोप था कि कम्पनी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर पंजाब नेशनल बैंक से 04.63 करोड़ रुपये का लोन लिया था। जब बैंक ने ऋण वसूली के लिए पत्राचार किया तो कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर तुलसियानी ग्रुप के निदेशक महेश तुलसियानी, अनिल कुमार तुलसियानी और पूर्व निदेशकों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। इसी मामले में ईडी की टीम ने बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में छापेमारी की है। निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने अजय तुलसियानी और अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है।

Updated : 24 April 2024 9:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top