Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > उप्र में I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका, पल्लवी पटेल ने 3 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया

उप्र में I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका, पल्लवी पटेल ने 3 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया

पल्लवी पटेल ने कहा कि I.N.D.I गठबंधन के तहत हमें फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी सीटें चाहिए।

उप्र में I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका, पल्लवी पटेल ने 3 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया
X

लखनऊ। उप्र में इंडी गठबंधन को पल्ल्वी पटेल ने बड़ा झटका दिया है। सीट बंटवारे पर विवाद होने के बाद उन्होंने सपा और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ दिया है। अपना दल (कमेरावादी) की कार्यवाहक अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपनी पसंद की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक हैं।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच अनबन की खबरें बाहर आई थी। दरअसल, पल्लवी पटेल ने जया बच्चन और आलोक रंजन को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया था। उन्होंने पिछड़ा-दलित और आदिवासी के मुद्दे पर सपा के एक उम्मीदवार को वोट दिया था।

वहीं, इस राजनीतिक घटनाक्रम पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि पल्लवी पटेल ने न मौखिक और न ही लिखित में यह बात बताई है।

Updated : 13 April 2024 12:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top